आजम की पत्नी तंजीन ने पति के साथ रामपुर में किया नामांकन

रामपुर।

रामपुर से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहीं सपा सांसद मो. आजम खां की पत्नी डा़ॅ तजीन फातिमा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ आज़म खां भी मौजूद थे। उन्होंने सोमवार की सुबह पहले बिजली विभाग में 30 लाख रुपये का जुर्माना भरकर एनओसी ली, फिर दोपहर में पति आजम खां के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
फातिमा ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी उनका राज्यसभा में एक वर्ष से ज्यादा का समय बाकी है। लेकिन पिछले चार माह से जिस तरह से रामपुर वासियों को खासकर सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है। इस कारण उन्हें चुनाव मैदान में आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार, शौहर और बेटों पर झूठे मुकदमे हुए।
फातिमा ने कहा कि राज्यसभा में राष्ट्रीय मुद्दे उठते हैं। लिहाजा विधायकी का चुनाव लड़कर वह सरकार के जुल्म का जवाब देंगी। तजीन फातिमा ने अपनी जीत का भरोसा भी जताया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन