अग्निशमन अधिकारी ने छात्र छात्राओं को दिया प्रशिक्षण
उन्नाव
आगामी दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर नजर रखते हुए श्री शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी उन्नाव ने मानव जीवन को सबसे महत्वपूर्ण मानते हुए आग से सुरक्षित का चलाया अभियान के क्रम में शिशु शिक्षा निकेतन जूनियर स्कूल नवाबगंज उन्नाव के छात्र छात्राओं को दिया प्रशिक्षण यदि भूकंप आता है तो सिर को बचाने के लिए बस्ता सिर पर रखकर बाहर तुरंत निकला जाए आतिशबाजी चलाते समय टाइट कपड़ा पहने आतिशबाजी करने के स्थान पर एक बाल्टी पानी जरूर रखें तथा लगभग 4 फीट के डंडे में मोमबत्ती या अगरबत्ती बांधकर पटाखे में आग लगाए।
उन्होंने कहा कि ज्यादा आवाज व अधिक धुआं वाले पटाखे आतिशबाजी न चलाएं व आतिशबाजी करते समय जिम्मेदार व्यक्ति होना चाहिए ताकि कोई भी दुर्घटना न हो आपदा जोखिम का न्यूनीकरण किया जा सके।