अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत
फतेहपुर।
जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों में मजदूर समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के हस्वा गांव निवासी सत्यम का 24 वर्षीय पुत्र रामचन्द्र बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी प्रियंका को लेने ससुराल हुसैनगंज थाने के कयासपुर गांव जा रहा था। जैसे ही वह देहुली मोड़ के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक नं0 यूपी-71एटी/1002 ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी क्रम में हस्वा गांव निवासी स्व0 जगतपाल का 40 वर्षीय पुत्र बचऊ मजदूरी कर अपनी अर्द्धविक्षिप्त मां पियरिया का भरण-पोषण करता था। बताते हैं कि बुधवार की शाम लगभग 04 बजे आंबापुर के समीप सड़क पार कर रहा था। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने दोनों की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। जहां रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सदर अस्पताल मार्च्युरी पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।