अनुमति के बिना ‘न्याय-पदयात्रा’ कर रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार

शाहजहांपुर।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता स्वामी चिन्मयानंद के मामले को लेकर कांग्रेस सोमवार को जहां एक ओर शाहजहांपुर से पदयात्रा निकालने पर अड़ी रही, वहीं जिला प्रशासन ने उनकी यात्रा पर रोक लगा दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू को नजरबंद कर दिया गया।
इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट वीनिता सिंह ने कहा कि यात्रा पर रोक त्योहारों के मद्देनजर लगाई गई। उन्होंने कहा कि यात्रा निकाले जाने से कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका के चलते हमने पहले ही मना कर दिया था। धारा 144 लागू होने के बावजूद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसका उल्लंघन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सबको समझाने का प्रयत्न किया लेकिन नहीं मानने पर मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा की अनुमति रविवार की रात मांगी थी। ऐसे में उनके लिए इतनी जल्दी इस बाबत इंतजाम कर पाना संभव नहीं था। इसीलिए इसे लेकर इजाजत नहीं दी गई। इसके बावजूद कानून की परवाह किए बिना कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा को जबरदस्ती निकालने का प्रयास किया, जिसके कारण कार्रवाई करनी पड़ी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन