अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी अडे़

हाथरस-सासनी।

उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत पर प्रदर्शन किया। तथा अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन को अपनी मांगों को पूरा करने हेतु एक पत्र सौंपा।
सोमवार को नगर पंचायत पर प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना था कि करीब चार दिन पूर्व एक पत्र ईओ और चेयरमेन को दिया था। जिसमें अपनी मांगो को रखा था, उन पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक वह कामबंद हडताल  पर रहेंगे। सफाई कर्मचारियों ने पत्र में लिखा है कि सुनील कुमार कार्रवाहक सुपरवाईजर को पद से हटाकर इसके मूल पद पर भेजा जाए, सातवें वेतन की दूसरी किशन 2019 एव ऐरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए। गर्म वर्दी, दिलाई जाए तथा ठेके पर 20 सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए तथा रिटायर कर्मचारी का एसीपी लाभ दिलवाया जाए।
इस दौरान प्रदीप कुमार, मुन्नालाल राही, दयाचंद्र शेखर, चंद्रभान, रूपकिशोर, राजा बाबू, सूरज मुखी, सावित्री देवी, शारदा देवी, गीता, मंजू राजेश आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन