अयोध्या व देवीपाटन मण्डल के सभी जनपदों मंे तैनात किए जाएं नोडल अधिकारी: आयुक्त

गोण्डा।


देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने आगामी 31 अक्टूबर को जनपद गोण्डा में अयोध्या व देवीपाटन मण्डल की आयोजित होने वाली रबी उत्पादकता गोश्ठी-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध में मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक कर गोश्ठी स्थल व प्रदर्शनी स्थल पर होने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में आयुक्त ने निर्देशित किया कि गोण्डा में टाउन हाॅल में आयोजित होने वाली मण्डलीय उत्पादकता गोश्ठी में अयोध्या व देवीपाटन मण्डल में सभी 09 जनपदों से एक-एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाय तथा आयोजन स्थल की जानकारी हेतु पर्याप्त संकेतक लगवाए जाएं, ताकि आयोजन स्थल पर आने में किसी को दिक्कत न हो। इस अवसर पर उन्होंने एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए हैं कि जिसमें कृृशि, कृृशि रक्षा, पशुपालन उद्यान, डेयरी, मत्स्य, भूमि संरक्षण रेशम, एनआरएलएम तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के स्टाॅल लगाए जाएगें। इसमें कृृशकों की जानकारी हेतु  कृृशि यंत्र व उपकरणों , कृृशि रक्षा रसायनों तथा उन्नत कृृशि तकनीकी  के बारे में जानकारी प्रदार्शित की जाएगी।
बैठक में आयुक्त ने विद्युत, सिंचाई, पशुपालन, लघु सिंचाई, कृृशि आदि विभागों की मण्डल के जनपदों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि आगामी जनवरी माह तक नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। इस पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि जनवरी में उन्हें संबंधित ग्राम प्रधानों के साथ आकर अवगत करा दिया जाए कि टेल तक पानी पहुंच गया है। आयुक्त ने विद्युत व यांत्रिक दोशों से मंडल में खराब कुल 61 नलकूपों को आगामी 27 अक्टूबर तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में बताया गया कि इस वर्श मंडल में 09 नए नलकूपों की स्थापना की जा रही है जिसमें 3 नलकूप जनपद श्रावस्ती में तथा गोण्डा, बलरामपुर व बहराइच में 2-2 नलकूपों की स्थापना की जा रही है। ये नलकूप आगामी 31 दिसंबर तक चालू हो जाएंगे। जनपद  बलरामपुर में 09 चेकडैम स्वीकृत हैं और इस जनपद में फ्री बोरिंग का लक्ष्य 342  विगत माह अगस्त में ही पूर्ण हो गया है। कृृशि विभाग की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया है कि मंडल के सभी जनपदों में खाद, बीज व कीटनाशक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। यह भी बताया गया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में 01-01 वर्मी कम्पोस्ट बनाने की योजना है। बैठक में इस बात पर विशेश बल दिया गया कि जनपद गोण्डा में खाद्य प्रसंस्करण के ट्रेनिंग सेन्टर की स्थापना हेतु प्रयास किया जाय तथा मण्डल में सोलर पम्पों की स्थापना में तेजी एवं मशरूम की खेती को बढ़ावा दिया जाय।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल अनिल कुमार पाण्डेय, संयुक्त कृशि निदेशक देवीपाटन मण्डल, उपनिदेशक कृशि गोण्डा डा0 मुकुल तिवारी व अन्य जनपदों के उपनिदेशक कृृशि, कृशि रक्षा व भूमि संरक्षण अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन