बांकेगंज क्षेत्र में जंगली हाथियों ने फिर उजाड़ी फसलें
लखीमपुर खीरी।
बांकेगंज,क्षेत्र मे हाथियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज की रात फिर उन्होंने पहाड़नगर क्षेत्र मे सरदारों के खेत उजाड़ दिये।जिसका मौका मुआयना करने एसडीओ दिलीप कुमार श्रीवास्तव व रेंजर केपी सिहं पहाड़नगर पहुंचे। जहाँ उन्होंने सरदार दलबाग सिंह के खेत का मुआयना किया जिसकी सात एकड़ धान की फसल आज रात हाथियों ने नष्ट कर दी।इसके अलावा सरदार लाडी, रामदेव शर्मा, रामचंद्र शर्मा आदि काश्तकारों के खेतों का भी निरीक्षण किया। इससे एक दिन पूर्व वन विभाग के उपनिदेशक बफरजोनध्दुधवा टाइगर रिजर्व डा.अनिल पटेल भी यहाँ का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने पीड़ित काश्तकारों को आश्वासन दिया था कि पीड़ित किसान खसरा खतौनी लगाकर लेखपाल की रिपोर्टर सहित वनविभाग मे प्रस्तुत करना होगा। हमारा प्रयास होगा कि एक माह के अंदर ही फसलों का मुआवजा उन्हें दिलाया जा सके। आठ दिन से लगातार हाथी काश्तकारों की फसलों को अपना निशाना बनाये हुए हैं। फसलों को नष्ट होता देख किसान हलकान नजर आ रहे हैं।