बहुचर्चित चांदबाबू हत्याकांड में आरोपी की जमानत खारिज
जल-कल आफिस के निकट गोली मारकर हुई थी हत्या
सुलतानपुर।
बहुचर्चित चांद बाबू हत्याकांड में आरोपी की तरफ से जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई। जिस पर सुनवाई के पश्चात प्रभारी जिला न्यायाधीश ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जलकल विभाग की अफिस परिसर से जुड़ा है। जहां पर बीते 27 जून को स्कार्पियो सवार बदमाशों ने गोली मारकर चांद बाबू की हत्या कर दी। घटना के सम्बंध में मृतक की माँ किश्वर जहां ने शमीम व शमशाद उर्फ कव्वाल सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। इसी मामले में आरोपी शमशाद उर्फ कव्वाल निवासी ओदरा की तरफ से जिला जज की अदालत में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई। जिस पर सुनवाई के पश्चात प्रभारी जिला न्यायाधीश उत्कर्ष चतुर्वेदी ने आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।