बस ने एक ही परिवार के 7 सदस्यों को रौंदा, मौत

बुलंदशहर।

बुलंदशहर में तीर्थ यात्रा पर आए एक परिवार की चार महिलाओं और तीन बच्चों को शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार बस ने रौंद डाला, जिससे परिवार के सभी सातों लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के शिकार लोग सड़क किनारे सो रहे थे, जब बस ने उन्हें कुचल दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित हाथरस के थे और गंगा नदी में स्नान करने के बाद नरौरा घाट से लौटे थे। निजी बस वैष्णो देवी से तीर्थयात्रियों के साथ लौट रही थी। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के बाद बस का चालक फरार है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन