बेसिक शिक्षा मंत्री के समक्ष मऊ के दो शिक्षक देंगे टिप्स

मऊ।


परिषदीय विद्यालयों में अभिनव प्रयोग कर शिक्षा के स्तर में सुधार करने वाले व दूसरे स्कूलों और शिक्षकों के लिए प्रेरणा प्रद कार्य करने वाले शिक्षकों से बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी संवाद करेंगे। बेसिक शिक्षक मंत्री शिक्षकों से संवाद कर सुधार के टिप्स लेंगे। जिससे कि इन शिक्षकों के कार्यों को प्रदेश स्तर पर लागू कराया जाए और जिससे बेसिक शिक्षा की स्थिति में सुधार हो सके।
बेसिक शिक्षा मंत्री के संवाद के लिए जनपद मऊ से दो शिक्षकों का चयन किया गया है। चयनित शिक्षकों में इस वर्ष राज्य पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय नगरीपार, मुहम्मदाबाद के प्रधानाध्यापक स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव और आईसीटी, उत्कृष्ट शिक्षक और नाट्य पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय कइयां, रतनपुरा के सहायक अध्यापक अंजनी कुमार सिंह है। इन दोनों शिक्षकों का विद्यालय जनपद में एक आदर्श स्थापित कर रहा है। प्राथमिक विद्यालय कइयां के बच्चे विगत वर्ष विशेष प्रदर्शन में राज्य स्तर पर रजत पदक प्राप्त किए थे।
शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि शिक्षकों को सूचित कर दिया जाए जिससे सभी शिक्षक 11 अक्टूबर को लखनऊ के आर एल बी इंटर कॉलेज में समय से पहुंच सकें। कार्यशाला में प्रदेश के 175 शिक्षक भाग लेंगे। बेसिक शिक्षा के स्कूलों में मिशन शिक्षण संवाद कार्यक्रम का संचालन होता है इसके जरिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के प्रयोग किये जाते हैं। इस प्रकार के संवाद से शिक्षा में सुधार के रास्ते खुलेंगे और बेसिक शिक्षा प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन