भाजपा के सुधांशु ने उ.प्र. से किया राज्यसभा के लिए नामांकन

लखनऊ।


स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद रिक्त हुई उ.प्र. की राज्यसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सुधांशु ने अपना नामांकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की उपस्थिति में दाखिल किया। उपचुनाव में किसी अन्य दल के प्रत्याशी का नामांकन न होने से सुधांशु त्रिवेदी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।
सुधांशु त्रिवेदी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने के बाद कई विश्वविद्यालयों में अध्यापन कार्य किया है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहाकार रहे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजनैतिक सलाहकार रहे। सुधांशु त्रिवेदी पार्टी के प्रखर प्रवक्ता के रूप में वर्तमान में अपना योगदान दे रहे है। देश विदेश में विभिन्न विषयों पर व्याख्यान के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है। 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनावों में मीडिया एवं प्रचार समिति के सदस्य रहे।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, आशुतोष टण्डन, महेन्द्र सिंह, सुरेश राणा, अशोक कटारिया, बलदेव औलख, राज्यसभा सदस्य अशोक बाजपेयी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शलभ मणि त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, समीर सिंह, संजय राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, विधायक गण एवं प्रमुख नेता उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम