भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर

जौनपुर।


बक्शा थाना क्षेत्र के केवटली गांव में बीती शाम मोटरसाइकिल सवार अराजक तत्वों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पर हाकी, डण्डा, राड से हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपाई थाने पहुंच गये जिसके बाद घायल भाजपा नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर बरखण्डी नौपेड़वा निवासी ग्राम प्रधान अशोक जायसवाल के लगभग 25 वर्षीय पुत्र आशीष जायसवाल चन्द्रवंशी भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैं। वह दीपावली के दूसरे दिन जमघट के बाबत क्षेत्र के केवटली गांव स्थित गोमती नदी किनारे स्थित नगर दास कुटी गये थे। वहां से घर वापस आते समय रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार 4-5 अराजक तत्व लाठी, डण्डा, राड से हमला कर दिये। सिर एवं पीठ पर गम्भीर वार करके हमलावर फरार हो गये। इधर सूचना पर पहुंचे लोगों ने घायल आशीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उधर भाजपा नेता की पिटाई की खबर सुनकर पार्टीजनों का जमघट थाने पर हो गया।
परिजनों ने थानाध्यक्ष को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दिया जिस पर थानाध्यक्ष शशिचन्द्र चौधरी ने पुलिस बल के साथ कुछ स्थानों पर दबिश भी दिया लेकिन घटना के दूसरे दिन तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिल सकी थी।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन