भाकियू की बैठक में आन्दोलन का निर्णय, महापंचायत 24 नवम्बर को

फतेहपुर।


भारतीय किसान यूनियन की बैठक नहर कॉलोनी में संपन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा 3 जून से अब तक दिए गए भाकियू के ज्ञापन ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई इसलिए समस्याओं के समाधान हेतु 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान के निर्देशों पर यूनियन मुरादीपुर रेलवे नाका पर 24 नवंबर को महापंचायत करके रेलवे ट्रैक जाम करने का आवाहन किया है। जिसमें समस्त किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं व किसानों को आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में गिने-चुने लोगों को पैसा मिला है। सरकंडी में पुलिस चैकी है परंतु कोई पुलिस अधिकारी वहां पर तैनात नहीं है। पांडु नदी का गंदा पानी पीने से पशुओं में बीमारी फैल रही है। अतिवृष्टि होने से गरीबों का घर गिरने एवं फसलों का हुए नुकसान की भरपाई शासन द्वारा कराई जाए। सफाई कर्मचारी गांव में सफाई हेतु नहीं जाते केवल प्रधानों के पास पड़ोस की सफाई करते हैं। जहानपुर के आवेश पटेल पुत्र बृजेश पटेल के अपहरण कर मर्डर किए जाने का खुलासा आज तक बिंदकी कोतवाली द्वारा नहीं किया गया। सरकारी अस्पताल के डाक्टरों द्वारा दवाएं बाहर लिखी जा रही हैं। सदर अस्पताल फतेहपुर में मेडिकोलीगल के लिए मरीजों को कौशम्बी भेजा जाता है। जिले में मेडिकोलीगल की व्यवस्था की जाए। डूडा आवास के तहत बनी काशीराम कालोनी में लोग किराए में दिये हुए हैं तथा कुछ लोग ताला लगाए हुए हैं। गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाए। स्वजल पर जल धारा के तहत म्हारा गांव में पंपिंग सेट लगाए गए थे। जिनसे लोग अपने स्वयं के उपयोग में प्रयोग कर रहे हैं। जांच करा कर कानूनी कार्रवाई की जाए। बिंदकी में नजूल की जमीन को कब्जे से मुक्त कराई जाए। ग्राम सभा छोटेलालपुर मजरे सरकंडी व रावत कैनाल में बने नाले पूरी तरह बंद है इनकी खुदाई कराई जाए।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन