भदोही में रिश्वत माँगने के आरोपी एसआई निलम्बित

एसपी ने वीडियो क्लिप के आधार पर की करवाई
भदोही।


भदोही में मारपीट के मामले को रफा-दफा करने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और रिश्वत न देने पर मुकदमे में धाराएं बढाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने औराई थाना के दारोगा आनन्द प्रकाश सिंह को निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। मामले में शिकायतकर्ता ने एसपी को एक वीडियो भी सौंपा है जिसमे दारोगा के पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का दावा किया गया है।
मामले में औराई कोतवाली क्षेत्र के तियुरी निवासी राकेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंप कर शिकायत किया है कि वो अपने मकान पर थे इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर मे घुसने लगा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश किया तो वह व्यक्ति लड़ाई पर आमादा हो गया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 100 पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनो लोगों को थाने ले गयी और मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में थाने के दारोगा आनन्द प्रकाश सिंह ने 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगे। कहा कि मामला रफा दफा करा देंगे और पैसा नही दिया तो विवेचना में धाराएं बढ़ा देंगे। इसे लेकर वह ढाबे पर आए और पांच हजार रुपये उन्हें दिया और 20 हजार दो दिन में देने की बात कही। पांच हजार रुपये देते वक्त शिकायतकर्ता ने वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने दारोगा को निलंबित कर जांच का आदेश दिया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन