चैकियां धाम क्षेत्र में बकरा चोर सक्रिय, 6 बकरे गायब
जौनपुर।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मां शीतला चैकियां धाम सहित अगल-बगल के गांवों में इस समय बकरा चोर काफी सक्रिय हैं। इसी क्रम में बीती रात अज्ञात वाहन से आये चोरों ने 6 बकरों को मंदिर परिसर से गायब कर दिया। बकरे के चिल्लाने की आवाज सुनकर त्रिलोकीनाथ पण्डा जगकर घर से बाहर आये लेकिन तब तक चोर सभी बकरों को अपनी गाड़ी में भरकर भाग चुके थे।