चोरों ने सूने घर से उड़ाया बीस लाख की नकदी व जेवरात

फतेहपुर।

शहर में ताबड़तोड़ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगा पाने में जहां पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। वहीं अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं और पुलिस को चुनौती दर चुनौती देकर घटना को अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं। इसी कड़ी में शहर क्षेत्र के वीआईपी रोड ताम्बेश्वर पृथ्वीपुरम मुहल्ले में सूने पड़े घर से चोरों ने नकदी व जेवरात सहित लगभग बीस लाख का माल पार कर दिया। जानकारी होने पर आये परिजनों में जहां कोहराम मच गया। वहीं गृहस्वामिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुरम मुहल्ला निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार द्विवेदी पेशे से सहायक अध्यापक हैं और देशदीपक बाजपेयी के मकान में पिछले तीन सालों से किराये पर रह रहे हैं। बताते हैं कि दीपावली के पर्व पर वह अपने परिवार सहित पैतृक गांव हथगाम कस्बा के वार्ड नं0 4 गये थे। वहीं घर सूना पाकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और अंदर का दरवाजा तोड़ने के बाद कमरों में दाखिल हो गये। अलग-अलग कमरों में रखी तीन आलमारियों का ताला तोड़कर छह लाख पचास हजार रूपये कैश पर हाथ साफ कर दिया। वहीं चोरों ने सोने व चांदी के जेवरात भी पार कर दिये। दीपावली पर्व के बाद जब परिवारीजन घर आये तो दरवाजे टूटे देख उनके होश उड़ गये। अंदर पहुंचने पर सामान बिखरा देखकर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। चोरी की घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को दी गयी तहरीर में सोने के दो हार, छह कंगन, चार चेन, झुमकी, तीन बाला, दस जोड़ी पायल, दो सोने की छोटी बड़ी बेंदी, आठ अंगूठी, एक हाफ पेटी, बिछिया दस, चांदी के पैसठ बर्तन भगवान वाले, लक्ष्मी-गणेश, राधा-कृष्ण व नन्दी की मूर्ति, एक जोड़ी झुमकी, चांदी के बीस सिक्के, मंगलसूत्र, व तीन नथनी चोरी होने की बात दर्शायी गयी है। गृहस्वामिनी ने बताया कि घर में छह लाख पचास हजार रूपये कार खरीदने के लिए रखे थे। चोरों ने नकदी व जेवरात समेत लगभग बीस लाख का माल पार कर दिया है। उधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जायेगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन