द मिलियन फार्मस स्कूल किसान पाठशाला का आयोजन
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज 'द मिलियन फार्मस स्कूल' किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के सभी विकास खण्डों के 133 राजस्व ग्रामों में किया गया। विकास खण्ड सफीपुर के ग्राम भदनी में डा0 नन्द किशोर, उप कृषि निदेशक ने बताया कि आत्मा योजनान्तर्गत रबी में फार्म स्कूल एवं प्रदर्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत क्ल्स्टर प्रदर्शन, थे्रसिंग फ्लोर, नूप योजनान्तर्गत तिलहन खण्ड प्रदर्शन हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जाकर बीज, यन्त्र, सिंचाई हेतु पाइप, स्प्रिंकलर सेट प्रथम आओ-प्रथम पाओं के आधार पर किसान भाई प्राप्त कर सकते है, उन्होंने कहा कि गेंहॅू बीज उन्नतशील प्रजाति के प्रमाणित बीज, सीडड्रिल से लाइन से बोआई करें एवं सिंचित क्षेत्र में 10 से 25 नवम्बर तक और असिंचित क्षेत्र में 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर तक करा लें। गेहॅू की पहली सिंचाई 21 दिन के बाद करें एवं उर्वरक का प्रयोग मृदा स्वास्थ कार्ड के आधार पर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। सरसों की बोवाई के 15 से 20 दिन बाद विरलीकरण करके घने पौंधो को निकाल दें, फसल अवशेष को आग न लगायें, उन्होंने यह भी बताया कि धान का समर्थन मूल्य 1815 रूपया प्रति कु0 एवं ले जाने-लाने के लिये 20 रूपया प्रति कु0 कृषकों को देय है। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौघोगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिक डा0 के0एल0 रेड्डी, डा0 डी0आर0 सिंह, डा0 राहुल कुमार एवं डा0 जे0एस0राजन ने क्षेत्र का भ्रमण किया और किसानों का जानकारी दी, कि धान की फसल जमीन से 6 इंच छोड़कर कटाई करें, और अवशेष को मिट्टी पलटने वाले हल से पलटकर 05कि0ग्रा0 यूरिया प्रति बीघा के हिसाब से फैलाकर तवे वाले हल से जुताई कर, खेत में मिला दें, जिससे खेत में कार्बनिक पदार्थो की मात्रा में वृद्धि होगी और किसान भाई को अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी ने विकास खण्ड नवाबगंज ग्राम सलेमपुर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने विकास खण्ड बिछिया के ग्राम ओरहर एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने विकास खण्ड सिरोसी के ग्राम भदियार में किसान पाठशालाओं में भाग लेकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं देय अनुदान की जानकारी दी और कहा कि किसान भाई अपना पंजीकरण कराके योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।