दहेज लोभी ससुरालीजनों पर पुत्री को जहर देने का आरोप

फतेहपुर।

शहर क्षेत्र के आबूनगर नई बस्ती में सोमवार की दोपहर लगभग 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसे अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं पीड़िता के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारने-पीटने के बाद जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के चकमदा गांव निवासी मो0 इस्माइल खां के पुत्र जलीस खां ने अपनी पुत्री सना की शादी आबूनगर नई बस्ती निवासी फारूक के पुत्र शहंशाह के साथ विगत 25 जून 2018 को की थी। जिसमें उन्होने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था। कल दोपहर संदिग्ध अवस्था में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुयी है। उधर पीड़िता के पिता ने जलीस खां ने बताया कि शादी के बाद से ही पति, सांस साबरा, ननन्द शहरून, देवर आदम व ससुर फारूक दो लाख रूपये व मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे। यही नहीं मांग पूरी न होते देख उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। जिस पर वह अपने मायके चली आयी थी।
एक माह पूर्व उसने पुत्री को जन्म दिया। लड़की के जन्म होने पर ससुरालीजन और नाराज हो गये। एक सप्ताह पूर्व पति, सास व ससुर घर आये और बहाने से यह कहकर ले गये कि अब कोई बात नही होगी। जिस पर उसे नहीं भेजा गया लेकिन दो दिन पूर्व दोबारा पति आया और पत्नी को लेकर चला गया। कल दोपहर ससुरालीजनों ने मिलकर उसकी पुत्री को जान से मारने के इरादे से जहरीला पदार्थ खिला दिया। वहीं सदर अस्पताल में पिता ने बताया कि वह ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन