दर्शन अकादमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
लखनऊ।
स्नेह नगर आलमबाग स्थित दर्शन अकादमी की ओर से सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को स्कूल परिसर में किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि साहित्य भूषण अवार्ड से सम्मानित आचार्य रामदेव लाल विभोर थे। इस मौके पर मुख्यअतिथि ने प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्रबंधक मनमोहन सिंह भाटिया, प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा ढिल्लों मौजूद रहे।