दवाइयों के स्टाॅक का किया गया निरीक्षण
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट श्री राकेश गुप्ता ने आज जिला अस्पताल में दवाइयों के समस्त स्टाॅक का निरीक्षण किया। जहां पर तीन संदिग्ध प्रतीत हो रही औषधियों का नमूना लिया गया। जिन्हें राजकीय विशेषज्ञ प्रयोगशाला, लखनऊ भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर कुछ औषधियां अद्योमानक या संदिग्ध पाई जाती हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और संबंधित कंपनी के ऊपर भी मुकदमा दायर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय के समक्ष 02 दिन के अंदर प्रस्तुत की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर एवं डा0 नरेन्द्र उपस्थित रहे।
-