डीलर ने राशनकार्डों में फर्जी तरीके से जोड़ दिए नाम

हाथरस-सासनी।

गांव बसईं काजी में राशन डीलर द्वारा फर्जी तरीके से अविवाहित युवओं के नाम राशनकार्डों में जोड़ने का अरोप लगाते हुए गांव की रजनी देवी पत्नी दीपक सोलंकी ने एसडीएम से शिकायत की है।
अपने शिकायती पत्र में रजनी देवी ने कहा है कि राशन डीलर विजेन्द्र कुमार की दुकान संख्या 20130188 है तथा राशन कार्ड पात्रता सूची 537 हैं। लेकिन राशन डीलर की तानाशाही के कारण किसी राशन में दो यूनिट हैं तो उसके कार्ड में आठ यूनिट दर्शाये जा रहे है। इसमें छ यूनिट फर्जी तरीके से जोडे गये है। आरोप है कि वर्तमान ग्राम प्रधान के राशन डीलर सगे पहचान वाले है। इसलिए खुलेआम धांधली चल रही है। यहां तक कि राशन डीलर के बेटे की अभी शादी नहीं हुई है। फिर भी उसके नाम फर्जी राशन कार्ड बनवाया गया है। इसी प्रकार गांव के कई लोगो के फर्जी राशनकार्ड बनवाकर सरकारी गल्ले का दुरूपयोग किया जा रहा है। रजनी देवी ने एसडीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन