दीवार बनाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे 3 घायल
बिंदकी (फतेहपुर)।
दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 3 लोग घायल हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खजुआ कस्बे में दीवार बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों से जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष से चुन्ना के 2 पुत्र गुलाम मोहम्मद और सफी मोहम्मद तथा दूसरे पक्ष से अफजल का 20 वर्षीय पुत्र शाहिद घायल हो गए। मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों का केस दर्ज कर लिया है और मेडिकल के लिए दोनों पक्षों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।