ढाबा मजदूर की हत्या मामले में 6 आरोपी जेल भेजे गए
बांदा।
जनपद बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के खैरादा में एक ढाबा मजदूर की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में सीओ आलोक मिश्रा ने बताया कि 26 अक्टूबर की सुबह खैरादा के प्रधान ढाबा में देहात कोतवाली क्षेत्र के छावनी डेरा (दरदा-कनवारा) गांव के मजदूर राकेश निषाद की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मजदूर की पत्नी देवकली की शिकायत पर नामजद 04 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि 07 लोगों ने मिलकर उसे बर्बर तरीके से उसे पीटा था। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में ढाबा मालिक वीरेंद्र सिंह, उसके सहयोगियों दामोदर, कमलेश रैकवार, अमित यादव, राकेश पांडेय और शंकर कोरी को आईपीसी की धारा-302, 201, 202, 147 और 148 के अंतर्गत गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। जबकि एक फरार आरोपी जीवन की तलाश की जा रही है। सीओ ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिटाई के दौरान मजदूर के गुदा में लकड़ी या लोहे का रॉड डाला गया था।