धनतेरस का धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से है विशेष महत्व: विधानसभा अध्यक्ष

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने धनतेरस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी व समृद्धि होने की कामना की है।
दीक्षित ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि धनतेरस का धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से विशेष महत्व है। धन्वंतरि जी आयुर्वेद के देवता माने जाते हैं और इस दिन को आयुर्वेद दिवस के रुप में भी जाना जाता है। श्रीसूक्त में वर्णन के अनुसार लक्ष्मी जी भय और शोक से मुक्ति दिलाती हैं तथा धन-धान्य और अन्य सुविधाओं से युक्त करके मनुष्य को निरोगी काया और लंबी आयु देती हैं। कुबेर भी आसुरी प्रवृत्तियों का हरण करने वाले देव हैं इसीलिए उनकी भी पूजा का प्रचलन है। भारतीय परम्परा में धनतेरस के दिन आभूषण व बर्तन आदि खरीदने की भी प्रथा है। इस दिन यमराज के निमित्त दीपदान भी किया जाता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम