दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें : महेश कुमार

लखनऊ।


बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में दिव्यांगों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्राम शिक्षा समितियों के गठन की कार्यवाही करें।
यह बात अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन महेश कुमार गुप्ता ने आज यहां बापू भवन सभागार में महासचिव ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन, शाखा, उ0प्र0 के मांग पत्र में की गई मांगों पर विचार करते हुए दिव्यांगजन की समस्याओं के समाधान हेतु आहूत बैठक में कही।
श्री गुप्ता ने निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश के निर्माण विभागों व एजेन्सियों यथा शहरी स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरणों, राज्यकीय निर्माण निगम, आवास बन्धु, निदेशक स्थानीय निकाय तथा मुख्य ग्राम्य एवं नगर नियोजक (सी0टी0सी0पी0) के मुख्य अभियन्ताओं एवं प्रतिनिधियों के साथ सार्वजनिक भवनों के निर्माण में सुगम्यता के मानकों के अनुपालन के सम्बन्ध में शीघ्र ही एक कार्यशाला का आयोजन कर निर्धारित गाईड-लाईन्स के बारे में जानकारी दें।
अपर मुख्य सचिव ने नगर विकास तथा आवास विभाग को भी निर्देश दिये है कि वे सार्वजनिक स्थलों व पार्कों को दिव्यांगजन के लिए सुगम्य बनाये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित करें। साथ ही परिवहन विभाग सभी बस अड्डों पर दिव्यांगजन की सुग्मयता के दृष्टिगत टेकटाइल, एवं एनाउन्समेन्ट की व्यवस्था शीघ्र करायें।
अपर मुख्य सचिव ने ब्लाइंड पर्सन एसोसिएशन, शाखा, उ0प्र0 के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे दिव्यांगजन को यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें।
बैठक में आवास विकास एवं शहरी नगर विकास, लोक निर्माण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, कार्मिक विभाग, परिवहन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, न्याय विभाग एवं खाद्य तथा रसद विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन