दो लाख से अधिक कृषकों के खाते में आयी सम्मान निधि

फतेहपुर।

उप कृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पी0एम0 किसान) योजना अंतर्गत अब तक जनपद के 208000 कृषकों को प्रथम किस्त का भुगतान कृषको के बैंक खाते में भारत सरकार द्वारा कर लिया गया है। भारत सरकार द्वारा अब उन्हीं कृषको को अगली किस्त का भुगतान किया जाएगा जिनके आधार में दर्ज नाम तथा पीएम किसान में दर्ज पंजीकरण नाम में कोई भिन्नता नहीं होगी। जिन कृषको के नामों में भिन्नता है उन समस्त कृषको को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर नाम की भिन्नता को ठीक करने हेतु एसएमएस भेजे गए है। उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस में वेबसाइट का नाम, पद लिखा हुआ है। अतः जिन कृषको को मैसेज गया है वह इंटरनेटयुक्त मोबाइल से या अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र या किसी अन्य इंटरनेट कैफे आदि पर जाकर स्वयं आधार के अनुसार अपने नाम को ठीक करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट में फार्मर्स कार्नर लिंक में इडिट आधार डिटेल क्लिक करके आधार में लिखे हुए नाम को दर्ज कर दें। नाम संशोधन ना होने की स्थिति में अपने नजदीकी राजकीय कृषि बीज भंडार पर या उप कृषि निदेशक कार्यालय फतेहपुर में संपर्क कर सकते हैं।  

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन