दो युवतियों समेत तीन ने खाया ज़हर

फतेहपुर।


अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत जहरीला पदार्थ खाकर दो युवतियों समेत तीन लोगों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कालोनी निवासी मो0 असलम की 21 वर्षीय पुत्री खुशनुमा बानो ने सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। शहर क्षेत्र के ही राधानगर मुहल्ला निवासी श्यामसुन्दर के 42 वर्षीय पुत्र बाबूलाल ने घरेलू कलह के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की। जबकि मलवां थाना क्षेत्र के चितीसापुर गांव निवासी ज्ञान सिंह की 30 वर्षीय पत्नी संतोष देवी ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद जब तीनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आनन-फानन सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन