एआरटीओ कार्यालय में छापा, 06 दलालों पर मुकदमा
फतेहपुर।
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में डीएल, नवीनीकरण, फिटनेस, वाहन ट्रांसफर आदि में सक्रिय दलालो द्वारा रुपए लेकर कार्य किये जाने की मिल रही शिकायतों पर आज डीएम ने पूरे फौज-फाटे के साथ अपराह्न 12ः05 बजे सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काफी लोग अंदर पाए गए। जिसमे लोगो के आईडी एवं अन्य कागजातों को देखकर छोड दिये दिया गया परन्तु सुदीन कुमार ग्राम सुल्तानगढ़, सर्वेश यादव ग्राम मैके का पुरवा, श्रवण कुमार पटेल आबूनगर, शैलेन्द्र कुमार तिवारी बाँदा, मुकेश बिल्लनपुर एवं श्याम सिंह जयरामनगर कुल 06 सक्रिय दलाल पकड़े गए। जिनके पास से लोगो की आईडी, फॉर्म और रुपए पकड़े जाने पर कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के साथ कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दलालो को दिये गए कोड वर्ड की भी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जद में लाया जाएगा।
कार्यालय के पास खुली शिवाशी, श्रीगणेश, चंद्रपाल आदि फोटोकॉपी की दुकानों पर छापेमारी कर फॉर्म, डायरी, डाक्यूमेंट्री पत्रावली एवं अन्य कागजात को कब्जे में लिया गया। जांचोपरांत गलत पाए जाने पर दुकानदारो पर भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कक्ष में पत्रावलियों की गहनता से जांच की और संदिग्ध पत्रावलियों को कब्जे में लिया और 18 एवं 19 अक्टूबर में अप्रूवल फाइलों की सूची को भी कब्जे में लिया। उन्होंने एआरटीओ प्रशासन कक्ष में बैठकर सीसी टीवी कैमरे के फुटेज भी लिये गए, के साथ निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 रिजवान, अपर उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, अपर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार, प्रभारी कोतवाली सदर, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, एलआईयू इस्पेक्टर, एआरटीओ अरविन्द त्रिवेदी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) आकांक्षा सिंह सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।