एसटीएफ और मुरादाबाद पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए ट्रेन से उतारा

मुरादाबाद।


शनिवार को मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक, एसटीएफ की टीम और रामपुर के एसपी ने संयुक्त रूप से देहरादून गोरखपुर जाने वाली ट्रेन को रोककर पांच संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए ट्रेन से नीचे उतार कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस मामले में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि आज सुबह कुछ संदिग्ध लोगों के ट्रेन में सवार होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी रामपुर, एसटीएफ के साथ मुरादाबाद में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ की आईडी अभी मिल नहीं पा रही हैं जिनके मिलान की कार्यवाही की जा रही है वहीं उनसे जरूरी पूछताछ भी की जा रही है। अभी मामला इन्वेस्टिगेशन में है। यह पूरी कार्यवाही एक स्ट्रांग इनपुट के बाद पुलिस के द्वारा की गई थी।
माना जा रहा है कि डीजीपी द्वारा 48 घण्टे का समय कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने का दिया हुआ है, उसी को लेकर मुरादाबाद में हुई। इस कार्यवाही को जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल असल मामला क्या है 4 से 5 लोगों को किस सूचना के आधार पर हिरासत में लिया है। इस पर पुलिस अभी कुछ भी साफ तौर पर बोलने को तैयार नहीं है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन