एटीएस कमांडो ने आत्महत्या की

लखनऊ।

आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक कमांडो ने मंगलवार को यहां अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 40 वर्षीय बृजेश कुमार यादव ने एटीएस मुख्यालय के बैरक में खुद को गोली मार ली, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना के मुताबिक, बृजेश मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए गोरखपुर रवाना होने वाले थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद है। आंतकवाद रोधी दस्ते में कार्यरत उनके दोस्तों ने कहा कि यादव के खुद को गोली मारने से कुछ घंटे पहले ही उनका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन