गायब युवक की हत्या कर शव दफनाया, डाला नमक

लखीमपुर खीरी।


आठ दिन से गायब गुलहापुर गांव के एक युवक का शव पांच किलोमीटर दूर भंसड़िया में एक बाग में कब्रनुमा एक ढके हुए गड्ढे में दबा मिला। हत्यारों ने शव के ऊपर चार बोरी नमक भी डाल दिया था। युवक को खोज रहे परिवार वाले सोमवार सुबह जब बाग में पहुंचे तो उन्हें कब्र की दिशा देखकर शक हुआ और उसे खोदा तो शव मिला। उसकी हत्या मुंह दबाकर की गई है। कारण के पीछे पुलिस का मानना है कि जुए का विवाद रहा होगा, जबकि अन्य परिस्थितियों को भी ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।
सदर कोतवाली के गांव गुलहापुर निवासी 38 वर्षीय रामनरेश करीब 30 किलोमीटर दूर गांव चौरठिया स्थित अपने खेत जाने की बात कहकर घर से 19 अक्तूबर की सुबह करीब 10 बजे गांव के ही सुबराती के साथ निकला था। बाइक पर उसकी पुत्री अनुप्रिया वर्मा भी थी। अनुप्रिया युवराजदत्त महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। रामनरेश ने अनुप्रिया को कॉलेज छोड़ दिया। इसके बाद रामनरेश का कुछ पता नहीं चला। परिवार वालों ने मोबाइल फोन पर कॉल की तो नंबर भी स्विच ऑफ मिला। अगले दिन महेवागंज चौकी पुलिस को उल्ल नदी से उसकी बाइक पड़ी मिली। इसके बाद परिवार के लोग आशंकित हो उठे। पत्नी रागिनी ने पति रामनरेश की सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार की सुबह घर वाले ग्रामीणों के साथ खेतों और बागों में रामनरेश को ढूंढ रहे थे। गांव से करीब पांच करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित भंसड़िया निवासी आशीष अवस्थी के बाग में उनकी नजर खाई के किनारे कब्रनुमा एक ढके हुए गड्ढे पर पड़ी। इसकी दिशा उत्तर-दक्षिण के बजाए पूरब-पश्चिम होने से शक हुआ तो उसे खोदा तो अंदर रामनरेश का शव था। करीब चार बोरी पिसा नमक पड़ा था। सिर पर गहरे घाव थे। पता चलने पर ग्रामीण और फिर प्रभारी निरीक्षक सदर अजय प्रकाश मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि मुंह दबाने से सांस घुटने से रामनरेश की मौत हुई। रामनरेश के भांजे वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि 19 अक्तूबर की सुबह 10.22 मिनट पर सुबराती ने रामनरेश के मोबाइल पर कॉल की। बाद में वह घर आया और रामनरेश के साथ ही बाइक से चला गया। सुबराती लौट आया, लेकिन रामनरेश घर नहीं पहुंचा। परिवार वालों ने उससे पूछताछ की, लेकिन उसने कोई सही बात नहीं बताई। इसी आधार पर पुलिस ने सुबराती समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। रामनरेश की जेब से साढ़े 17 हजार रुपये गायब होने से पुलिस मामले को जुए में हुए विवाद से भी जोड़ रही है। वहीं रामनरेश के शरीर से बनियान और अंडरवियर गायब मिलने को भी ध्यान में रखकर पुलिस छानबीन कर रही है। उसका मोबाइल फोन और चप्पलें गायब मिली। पुलिस का मानना है कि मामला लूट का तो नहीं है, वरना उसकी बाइक भी नहीं मिलती। परिवार वालों ने अब तक किसी रंजिश से इंकार किया है। सुबराती को हिरासत में लिया गया है। उससे अभी पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। गमुशुदगी पहले से दर्ज है, जो हत्या की धाराओं में तरमीम होगी। घर वालों ने किसी रंजिश से इंकार किया है। पुलिस हर पहुलुओं पर अपनी ज ांच कर रही है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन