गन्ना भुगतान न मिलने पर किसानों का अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू

गोलागोकरननाथ खीरी।

गन्ना किसानों का भुगतान ना मिलने से आहत किसानों ने मुक्तिधाम पर अनिश्चित कालीन आंदोलन चालू कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल तैनात है। शाम को उपजिलाधिकारी ने मुक्तिधाम पहुंचकर किसानों सें वार्ता की पर समस्या का हल नही निकल सका। पूर्व घोषित गन्ना किसानों का आंदोलन बुधवार से मुक्ति धाम गोला पर चालू है जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा ने किया है। उन्होंने गन्ना किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बजाज हिन्दुस्तान चीनी मिल गोला ने पिछले पेराई सत्र का भुगतान मय ब्याज के देने का आदेश हाईकोर्ट ने किया है पर उनके आदेश का पालन करने की जगह उसके आदेश का मजाक उडाया जा रहा है। चीनी मिल के अधिकारियों ने किसानों का बकाया भुगतान ना देकर आगामी पेराई सत्र में गन्ना खरीदने व भुगतान बाद में देने की तैयारी की है जिसको लेकर आज आंदोलन की शुरुआत हुई है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के पहले दिन चिताओं के सामने धरना बाद में अगले दिन से एक एक कर चिता के सामने बाल मुडवाने और अब आंदोलन को अनिश्चित कालीन होने का ऐलान किया है। बार काउंसलिंग के अध्यक्ष केके शुक्ला व लोक जन संघर्ष पार्टी के  केके यादव ने भी धरने पर बैठे किसानों को समर्थन दिया है मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव ने आंदोलित  किसानों  के नेता श्री कृष्ण से बातचीत की जिसमें श्री कृष्ण उनकी बात नहीं मानी और इस आंदोलन को अनिश्चितकालीन के लिए घोषित कर दीया कहा कि बी एम सिंह के निर्देशन में यह धरना जारी रहेगा।
धरने मे जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, शिवदयाल वर्मा, मनोज वर्मा, कमर सिद्दीकी, नरायन लाल, दर्शन लाल आदि थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन