ग्रामीणों की फसल बर्बाद कर रहे अन्ना मवेशी
फतेहपुर।
बहुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत शामियाना चुरियानी में लगभग 500 अन्ना जानवर कई गुटों में इधर-उधर घूम कर गरीब किसानों की तैयार फसल को बर्बाद कर दिया है। जिससे समस्त किसान ग्रामवासियों का जिलाधिकारी से निवेदन है कि हमें तत्काल इन अन्ना जानवरों से छुटकारा दिलाने की कृपा करें। ताकि हमारे बच्चे व हम सब लोगों को जीने के लिए जीविकोपार्जन हेतु हमें स्थाई समाधान दिया जाए। जबकि हमारे ही ग्राम से लगी हुई ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में 50 बीघा के अंदर 2017-18 में एक गौशाला का निर्माण किया गया है लेकिन वह गौशाला अभी भी अधूरा निर्माणाधीन है। हम सब लोग चाहते हैं कि उस गौशाला को सही तरीके से बनवा कर संचालित कराया जाए ताकि हम सब लोगों को कृषि के उत्पादन में किसानो को अन्ना मवेशियों से छुटकारा मिल सके। जिलाधिकारी से निवेदन है कि इस प्रकरण को ध्यान में रखते हुए तत्काल कोई स्थाई कार्रवाई किया जाना न्याय हित में नितांत आवश्यक है। इस मौके पर जमुना शुक्ल, बम लहरी द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह गौतम, ओम प्रकाश द्विवेदी, बलवीर सिंह, संजय सिंह, सुरेश प्रसाद, राम शंकर तिवारी व तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।