गुलाबी गैंग ने डीएम को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर।


गुलाबी गैंग (लोकतांत्रिक) की महिलाओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में संगठन की संस्थापक/अध्यक्ष हेमलता पटेल ने दिये ज्ञापन में बताया कि ग्राम बहुआ देहात (सुजानपुर) में कार्यरत लेखपाल रामभवन द्वारा सरकारी भूमि यथा 628 (क्रीड़ास्थल), 632 नवीन परती, 524 आबादी, 525 तालाब, 526 खाद के गड्ढे पर लेन-देन करके कब्जा करा दिये है। गाटा संख्या 373 जो कि 2013 में कृषि हेतु पट्टा हुआ और 2014 में बेंचवाकर 2018 में भूमिधरी दर्ज करवाकर दाखिल-खारिज करवा दिया। इसी प्रकार 1279, 1341 क जो कि सैकड़ो वर्षो से पशुचर, खलिहान हेतु सार्वजनिक उपयोग की जमीन थी उसे 17 अक्टूबर 2014 को फर्जी वरासत दर्ज करके उसी तिथि यानि 10 अक्टूबर 2014 को ही बिक्री कराकर अब प्लाटिंग में बेंची जा रही है। महिला उत्पीड़न पर पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नही की जाती है जिससे पीड़िताओं को न्याय नही मिल रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सरला सिंह, सुनीता, संयोगिता, रेखा, संतोषा, रानी, साधना, रंजना, जरीना, नगीना आदि मौजूद रहीं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन