हार्ट अटैक से महिला की मौत
फतेहपुर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सुल्ताननगर मुहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 26 वर्षीय एक महिला की हालत बिगड़ गयी। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के मुहल्ला श्यामननगर निवासी रमेश पुत्र चन्द्रपाल सोनी ने अपनी पुत्री संगीता सोनी की शादी सुल्ताननगर मुहल्ला निवासी रज्जू प्रसाद सोनी के पुत्र कृष्णदत्त सोनी के साथ की थी। बताते हैं कि आज सुबह अचानक तबियत बिगड़ जाने पर उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। माच्र्युरी हाउस में मृतका के पिता रमेश ने पुत्री के ससुरालीजनों पर कोई आरोप न लगाते हुए बताया कि उसकी पुत्री की मौत हार्ट अटैक से हुयी है।