हाईटेंशन के करंट से विद्युत संविदा कर्मी की मौत

हाथरस-सादाबाद।


कोतवाली क्षेत्र के गांव एदलपुर के पास आज विद्युत हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल पर लाइन सही करने चढे एक संविदा कर्मी की विद्युत कर्मियों की लापरवाही से दर्दनाक मौत हो गई और करीब एक घण्टे तक लाश पोल पर लटकी रही। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राया सादाबाद रोड पर जाम लगा दिया और जमकर हायतौबा की गई और 20 लाख रूपये मुआवजा व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई तथा जाम व हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गये।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव एदलपुर निवासी करीब 30-32 वर्षीय युवक पंकज उर्फ पिंटू पुत्र धनवीर सिंह विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के तौर पर कार्य करता था और आज एदलपुर फीडर की 11 हजार की विद्युत हाईटेंशन की लाइन ठीक करने के लिए शट डाउन लेकर गया था और बताया जाता है वह एक बार विद्युत पोल पर चढ गया और लाइन को कुछ दुरूस्त कर उतर आया तथा पोल पर वह पुनः चढा तो विद्युत करंट की चपेट में आकर विद्युत पोल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई तथा उसका शव पोल पर ही करीब एक घण्टे तक लटका रहा।
बताया जाता है युवक की मौत की खबर से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया और मौके  पर लोगों की भारी भीड लग गई तथा आक्रोशित ग्रामीणों ने सादाबाद राया रोड पर जाम लगा दिया और जमकर हायतौबा की गई तथा ग्रामीण आरोपी विद्युत कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही व मृतक के परिवार को 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की मांग करने लगे।
जाम व हंगामा की सूचना पाकर मौके पर तत्काल एसडीएम रामजी मिश्र, सीओ योगेश कुमार व कोतवाल जगदीश चन्द्र पहुंच गये और उक्त अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को जैसे तैसे समझाकर शांत कराया तथा एसडीएम रामजी मिश्र ने तत्काल स्थिति को समझते हुए मृतक की पत्नी राधा को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चैक दिलवाया गया। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को विद्युत पोल से उतरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन