हत्या मामले में दोषी युवक को उम्रकैद

बांदा।


जनपद की एक अदालत ने 23 साल पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में दोषी पाए गए एक युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सप्तम) की अदालत ने 21 नवंबर, 1996 की रात सोते समय घर में घुस कर सरजू कुशवाहा (70) की गोली मार कर हत्या कर देने के मामले में दोषी पाए गए युवक राजा कुंजड़ा को गुरुवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हत्या की पृष्ठभूमि में उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी कर बुजुर्ग सरजू की आठ बिस्वा जमीन राजा और उसके पिता करीम कुंजड़ा ने अपने नाम लिखवा लिया था। उस विवाद में समझौता न करने पर उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक सरजू के बेटे कुलदीप ने राजा के पिता करीम को भी नामजद किया था, मगर मुकदमे के दौरान उसकी मौत हो गई थी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन