होमगार्ड विभाग को विशेष धनराशि दी जाये : कांग्रेस

लखनऊ।

काग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ''मोना'' ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 25000 होमगार्ड के जवानों को सेवा से निकालने का जो निर्णय लिया था वह अत्यंत दुःखद है। उनका कहना है कि क्योंकि प्रदेश की कानून व्यवस्था को कायम रखने में होमगार्ड के जवानों का अहम योगदान रहता है। वे पुलिस के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवायें देते हैं।
आराधना ने कहा है कि सरकार का इरादा था कि खाली पड़े पदों को भरा जायेगा और बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा। आवश्यकता है कि होमगार्ड विभाग को अतिरिक्त धनराशि दी जाय, और जो 25000 होमगार्ड निकाले जा रहे हैं उन्हें पूर्ववत सेवा में बनाये रखा जाय, तथा उनके कार्य दिवस को कम न किया जाय। क्योंकि ये निम्न और मध्यम वर्ग के हैं, और बड़ी मुश्किल से अपने परिवार की आजीविका चला पाते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे में विशेष धनराशि होमगार्ड विभाग को दी जाये और 25000 होमगार्डो को पूर्ववत सेवा में बनाये रखा जाय।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन