जानवर चराने के विवाद में 12 दिन पहले हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत

मितौली खीरी।


खेत में जानवर चराने के विवाद में 12 दिन पहले हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की आज मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम विशोखर निवासी राम दर्शन की गाय गांव के ही विक्रम के खेत में फसल का नुकसान कर रही थी जिसको लेकर विक्रम ने राम दर्शन को मारा पीटा था। किंतु गांव के कुछ लोगों द्वारा आपस में सुलह समझौता करा दिया गया था। रामदर्शन की माली हालत खराब होने की वजह से इलाज प्राइवेट तरीके से घरवालों द्वारा घर में ही कराया गया, किंतु 12 अक्टूबर की सुबह 6 बजे राम दर्शन की हालत खराब हो जाने के कारण परिजनों द्वारा लखीमपुर जिला चिकित्सालय ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा घटना के संबंध में नामजद प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना मितौली में दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी, उपनिरीक्षक जेपी यादव, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह मैं हमराही फोर्स के साथ ग्राम विशोखर आकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।



 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन