जलशक्ति मंत्री 31 को आजमगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

लखनऊ।


उ0प्र0 के जलशक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह 31 अक्टूबर को पटेल मेमोरियल इण्टर कॉलेज अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती एवं कॉलेज के स्थापना समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा सिंचाई, लघु सिंचाई, भूगर्भ जल, परती भूमि विकास विभाग तथा नमामि गंगे कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जलशक्ति मंत्री कल दोपहर बाद अतरौलिया के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद जलशक्ति विभाग के अधीन विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक निर्देश भी देंगे।  


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन