जनपद के नोडल अधिकारी ने थाना सोहरामऊ/प्राथमिक विद्याालय नदौहां का किया निरीक्षण


अलंगढ़ बिछिया गांव में चैपाल-विकास कार्यों पर जोर
विकास खण्ड बिछिया की समीक्षा बैठक
सहजनी में 50 लाख से ऊपर वाटर पार्क परियोजना का निरीक्षण
उन्नाव


श्रीमती बीना कुमारी मीना, आई0ए0एस0, प्रमुख सचिव, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन एवं खनन विभाग, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी जनपद उन्नाव ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज थाना सोहरामऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री माधव प्रसाद वर्मा सहित मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव ने सी0सी0टी0एन0एस0 को कम्प्यूटर पर चेक करते हुये महिला क्राईम की स्थिति के बारे में जानकारी ली, तो उन्हें बताया गया कि जनवरी से 13 अक्टूबर 2019 तक 223 कुल शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें महिलाओं की दहेज सम्बन्धी शिकायतें अधिक हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों को आॅनलाइन किया जाये ताकि किसी को थाने न आना पडे़। उन्होंने यह भी कहा कि सभी महिला स्कूल/कालेजों में सी0सी0टी0एन0एस0 आॅनलाईन कराने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करें, जिसमें थाने सम्बन्धी छोटी से छोटी बातों की भी जानकारी दी जाये। उन्होंने थाने की साफ-सफाई में संतोष व्यक्त किया। साथ ही थाने में रखे हथियारों की जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होंने प्राथमिक विद्याालय नदौहां, विकास क्षेत्र- नवाबगंज, जनपद, उन्नाव का निरीक्षण करते हुये बच्चों से किताबें भी पढ़वायी, उन्होंने कहा कि  शिक्षा की गुणवत्ता में कमी है, जिसमें सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने वहां की प्रमुख अध्यापिका को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों की संख्या कम है, बच्चों की संख्या को बढ़ाते हुये पढ़ाई पर अधिक ध्यान दिया जाये और पढ़ाई में गुणवत्ता लायें। इसके उपरान्त उन्होंने रूदवारा गौशाला का भी निरीक्षण करते हुये संतोष व्यक्त किया।
प्रमुख सचिव ने विकास खण्ड बिछिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुये अवस्थापना एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहां उपस्थित ग्रामीणों से स्वास्थ्य पेय जल, स्वच्छ भारत मिशन, आंगनवाणी, राष्ट्रीय गा्रमीण अजीविका मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं निराश्रित विधवा पेंशन, हैण्डपम्प, आवास, राशनकार्ड एवं राशन वितरण की स्थिति की समीक्षा करते हुये उपस्थित लाभ्यार्थियों से रूबरू होते हुये लाभार्थियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले। योजना एवं लक्ष्य के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को सूची के अनुसार चयन कर लाभ दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी ने अलंगढ़ बिछिया गांव में चैपाल लगाकर उपस्थित ग्रामवासियों से शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं के लाभ के बारे में एक दूसरे से पूछा। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामवासियों की शिकायतें आयी हैं, उन्हें तत्काल हल कराने का आश्वासन दिया। स्वच्छ भारत मिशन के बारे में कहा कि जिन ग्रामवासियों को शौचालय बनाए जाने की स्वीकृति मिली है उनका कार्य पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास, सभी पेंशन, नलकूप, शौचालय, राशन कार्ड का लाभ जिन्हें नहीं मिला है वह लाभार्थी धैर्य रखें उन्हें भी याजनाओं का लाभ दिया जायेगा। आंगनवाड़ी केंद्रों पर दी जा रही सुविधायें, अलंगढ़ बिछिया गांव के पात्र वृद्धावस्था, विकलांग एवं निराश्रित पेंशन के बारे में बारीकी से जानकारी ली। समय से राशन वितरण आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने को कहा गया। अलंगढ़ बिछिया गांव में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा व उनके खान-पान आदि की जानकारी ली।
इसके उपरान्त विकास खण्ड बिछिया की प्रगति की समीक्षा की, जिस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कौशल विकास/ आई0टी0आई0 पर जोर देते हुये कहा कि बेरोजगारों को छोटी-छोटी चीजों में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ें ताकि बेरोजगारी को खत्म कर अपराध में कमी लायी जा सके। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में फूल/चेरी/स्ट्राबेरी/अच्छी किस्म की मछलियों का निर्यात से लोग जुड़े हुये हैं। इसके साथ ही जरी-जरदोजी के काम में भी महिलायें लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड के अंतर्गत 12 न्याय पंचायतें, 57 ग्राम सभाएं तथा 82 आबाद व 03 गैर आबाद राजस्व ग्राम हैं। जनगणना 2011 के अनुसार 35941 परिवार जिसमें 19676 गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार हैं। जनगणना 2011 के अनुसार 184024 जनसंख्या है जिसमें 60372 अनुसूचित जाति की जनसंख्या है। विकासखंड बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्तजानगर की भूमि में विद्युत पावर स्टेशन-सोनिक संचालित है जिसमें एक 400 के0वी0ए0 का है जिससे विद्युत आपूर्ति जनपद के अन्य नगरों तथा प्रदेशों में की जा रही है। दूसरा 132 के0वी0ए0 का है जिसमें दो 100 एम0बी0ए0 के ट्रान्सफार्मर लगे हैं जिसके माध्यम से सिटी पावर सब स्टेशन, बिछिया स्टेशन व पुरवा विद्युत सब स्टेशन के लिए विद्युत आपूर्ति की जा रही है, दो 10 एम0बी0ए0 के ट्रांसफार्मर से चमरौली प्रथम व द्वितीय फीडर तथा औद्योगिक इकाईयों को विद्युत आपूर्ति हो रही है। विकासखंड की ग्राम पंचायत मुर्तजानगर, झझरी, टीकरगढ़ी, गजौली, चाॅदपुर, ओरहर, सोनिक व संराय कटियान में औद्योगिक इकाईयां संचालित हैं जिनमें ग्राम पंचायतों के अधिकांश परिवारों को रोजगार मिला हुआ है। विकासखंड के अंतर्गत अन्य ग्राम पंचायतों में अधिकतर कृषक परिवार हैं। कृषि भूमि की सिंचाई नहर, निजी लघु सिंचाई बोरिंग व नलकूपों के माध्यम से होती है यहां मुख्य फसलें गेहूं व धान हैं।
नोडल अधिकारी ने सहजनी में 50 लाख से ऊपर वाटर पार्क परियोजना का निरीक्षण किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन