झांसी के पुष्पेन्द्र एनकाउण्टर मामले में सपा ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में झांसी जिले के पुष्पेन्द्र यादव एनकाउण्टर मामले में नगर के हाइडिल तिराहे पर अयोध्या से तांत्रिक को बुलाकर काली पट्टी बांधकर विरोध किया गया। साथ ही मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रशासन विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। श्री मिश्र ने पुष्पेन्द्र यादव हत्याकाण्ड मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुये कहा कि दोषी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाय। परिवार के सदस्य को नौकरी देते हुये 50 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाय। वहीं तांत्रिक शोभना ने कहा की प्रदेश में निर्दोष लोगों की हत्या लगातार हो रही है। प्रशासन जनता को सुरक्षा देने में विफल पूरी तरह से विफल है। सपा नेता अरविन्द निगम ने कहा कि हत्यारे को फांसी की सजा नहीं होती है तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। छात्र नेता सूरज यादव ने कहा कि इस घटना की जांच उच्च न्यायालय के अधिकारियों की निगरानी में की जाय।
इस अवसर पर विनोद शर्मा, विकास, परवेश, सौरभ यादव, सचिन यादव, विकास यादव, रामजीत, सूरज यादव, राकेश, लाल बहादुर सिंह, मोहम्मद सुल्तान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विनोद शर्मा, विकास, परवेश, सौरभ यादव, सचिन यादव, विकास यादव, रामजीत, सूरज यादव, राकेश, लाल बहादुर सिंह, मोहम्मद सुल्तान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।