झारखण्ड के खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के आधुनिक शो-रूम ‘‘जोहार इम्पोरियम’’ का उद्घाटन 24 को

लखनऊ।

उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, 8-तिलक मार्ग, लखनऊ स्थित नवनिर्मित खादी प्लाजा में झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के आधुनिक शो-रूम ''जोहार इम्पोरियम'' का उद्घाटन संजय सेठ, सांसद द्वारा 24 अक्टूबर को पूर्वाहन 11.00 बजे किया जायेगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया कि इम्पोरियम में झारखण्ड राज्य के उत्कृष्ट खादी एवं ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध हैं, जिसमें सूती एवं ऊनी वस्त्रों के अलावा टसर कटिया, अंग वस्त्र, बण्डी, सिल्क साड़ी, रेडीमेड शर्ट, लेडीज़ कुर्ती, कुर्ता -पायजामा, लुंगी, धोती, गमछा तथा खादी गजुवार के थान आदि प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामोद्योगी उत्पादों में विभिन्न हर्बल उत्पाद के साथ-साथ डोकरा फ्रेम पर बनी सुन्दर पेंटिंग्स भी उपलब्ध हैं। इस अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योगी उत्पादों पर 20-25 प्रतिषत की छूट भी प्रदान की जा रही है।
डा0 सहगल ने बताया कि इसके अतिरिक्त नवनिर्मित खादी प्लाजा में ''डिवाइन लाइफ हर्बल्स आर्गेनिक स्टोर'' का शुभारम्भ भी किया जा रहा है, जिसमें उच्चकोटि के आर्गेनिक एवं हर्बल उत्पादो की एक लम्बी श्रंखला मौजूद है। उन्होंने कार्यक्रम में झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रणजीत कुमार सिन्हा, के अलावा बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन