जिला पंचायत सभागार में ‘स्वच्छ महोत्सव’ का हुआ आयोजन

उल्लेखनीय कार्य करने वाले ग्राम प्रधान व लाभार्थी हुए सम्मानित
गोण्डा।

जिला पंचायत सभागार में सोमवार को पंचायतीराज विभाग की ओर से 'स्वच्छ महोत्सव' का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य व सहयोग प्रदान करने वाले ग्राम प्रधानों तथा लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। महोत्सव का शुभारम्भ माननीया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती केतकी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित स्वच्छ महोत्सव में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के 89 ग्राम प्रधानों तथा 10 लाभार्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 02 अक्टूबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किया गया अभियान देखते ही देखते जन आन्दोलन बन गया। सरकार के इस अभियान में अपनी व्यक्तिगत रूचि और अभिनव सोच के द्वारा समाज में शौचालय निर्माण व उसके प्रयोग की प्रेरणा देने वाले जिले के ग्राम प्रधान व लाभार्थी प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम प्रधानों व जनपदवासियों का आहवान किया कि अब माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए ''स्वच्छता ही सेवा'' अभियान में उन सबकी भागादारी सुनिश्चित हो ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार किया जा सके।
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता महिलाओं की भागीदारी के बिना सम्भव नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में खूब शौचालय बने हैं, परन्तु उनका शत-प्रतिशत उपयोग होगा तभी इस अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे शौचालय का प्रयोग जरूर करें जिससे जिले का हर गांव स्वच्छ, स्वस्थ्य और सुन्दर बन सके।
माननीय विधायक कटरा बाजार बावन सिंह ने कहा कि शौचालय के बाद अब सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के अभियान पर जोर देना है जिसमें जनसहभागिता और जनता की इच्छाशक्ति की महती आवश्यकता है। माननीय विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा ने कहा कि शौचालय बन जाने के बाद से संक्रामक रोगों में काफी हद तक कमी देखने को मिल रही है। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आहवान किया कि वे बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र लाभार्थियों को सहायता राशि दें। माननीय विधायक मेहनौन श्री विनय द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता अभियान ने देश की जनता को जोड़ने का काम किया। आज के दौर में स्वच्छता अभियान के बारे में ह व्यक्ति जानता है, तथा शहर से लेकर गांव तक, हर एक व्यक्ति कहीं न कहीं इस अभियान से जुड़ा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक आरके नैयर ने स्वच्छता के महत्व को बताते कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण अंचलों में शौचालय बन जाने के बाद से महिला अपराधों में भी गुणात्मक कमी आई है। उन्होंने अपने उद््बोधन में शौंच के उपरान्त हाथ धोने के लिए जागरूकता पर भी विशेष बल दिया।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि स्वच्छता के प्रति माननीय प्रधानमंत्री जी और सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस अभियान के पूरे होते ही सरकार स्वच्छता ही सेवा और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद किए जाने को लेकर अभियान प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में 03 लाख 53 हजार शौचालय बनवाए जा चुके हैं। जबकि वर्ष 2011-12 के सर्वे में छूटे हुए 01 लाख 30 हजार लाभार्थियों को भी शौचालय की सहायता राशि दी जा रही है। जनसामान्य को जागरूक करने के लिए और अभियान से जोड़ने के लिए सीएलटीएस गतिविधियों, नुक्कड़ नाटक, फिल्म प्रदर्शन, मीडिया कार्यशाला सहित अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसके फलस्वरूप स्वच्छता अभियान में जनपद का प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर बेहतर रहा। सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जनपद गोण्डा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब इस बात पर जोर देने की आवश्यकता है कि बने हुए शौचालयों का उपयोग लाभार्थी करें।
इस दौरान सीएमओ डा0 मधु गैरोला, डीपीआरओ घनश्याम सागर, पीडी सेवा राम चाधरी, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नानबच्चा पाण्डेय, विधायक कटरा प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अभय प्रताप ंसिह रमन व बृजेश श्रीवास्तव, ग्राम प्रधानगण तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन