जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन

उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति गवर्निंग बाॅडी की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की मदवार वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने वर्श 2019-20 में कुल प्राप्त बजट 62 करोड़ के सापेक्ष अब तक हुए 23 करोड़ 46 लाख व्यय की समीक्षा में कम व्यय वाले प्रोग्राम एन0सी0डी0, टौबैको, अन्धता कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों को कड़े निर्देष दिए कि गुणवत्तायुक्त व्यय सुनिष्चित करायें। कार्यक्रमों में आयुश्मान भारत, नीति आयोग के स्वास्थ्य इन्डीकेटर जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थी व आषा भुगतान, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, राश्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, आर0सी0एच0 एवं एच0एम0आई0एस0 पोर्टल पर डाटा फीडिंग मातृ-मृत्यु परिवार कल्याण, हास्पिटल क्वालिटी एष्योरेन्स, वेक्टर बाॅर्न डिजीज़ कन्ट्रोल प्रोग्राम, फाईलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम आदि की गहन समीक्षा की तथा खराब प्रगति वाले ब्लाक फतेहपुर चैरासी, सुमेरपुर, सफीपुर, असोहा, हिलौली, बीघापुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने हेतु कड़े निर्देष दिए। उन्होंने सभी अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देषित किया कि प्रत्येक सप्ताह एक सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्र पर जाकर अस्पताल एवं कार्यक्रमों की प्रगति में सुधार लाने की गहन समीक्षा करें तथा कार्यवृत्ति से अवगत करायें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अअधिकारियों को निर्देष दिए कि आगामी दीपावली त्योहार को दृश्टिगत रखते हुए आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त रखें तथा 108 व 102 एम्बुलेन्स सेवा को सक्रिय रखें। सामु0स्वा0केन्द्र नवाबगंज के प्रसव इकाई के सुदृढ़ीकरण हेतु वांछित धनराषि रू0 10 लाख प्राप्त करने के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से सम्पर्क करने हेतु अवर अभियन्ता को निर्देषित किया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकरियों को निर्देष दिए कि मिषन निदेषक राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन उ0प्र0 लखनऊ के स्तर से स्वास्थ्य षिक्षा अधिकारियों को जारी किए गये कार्यों का तत्काल अनुपालन करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अधीक्षिका डा0 बी0बी0 भट्ट, डा0 अन्जू दुबे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 रावत, डा0 आर0के0 गौतम, डा0 तनमय कक्कड़, डा0 अर्जुन सिंह सारंग, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, डा0 जे0आर0 सिंह, डा0 वी0के0 गुप्ता, एस0एम0ओ0 डा0 सी0 लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेष सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी रमेष चन्द्र यादव, प्रियंका त्रिपाठी, इन्तेजार अहमद, पुश्पा सिंह, डी0एच0ई0आई0ओ0 लाल बहादुर यादव सहित  समस्त प्रभ्ज्ञारी चिक्त्सिा अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन