जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन

उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यतः विद्युत कटौती का मुद्दा छाया रहा। उद्यमियों का कहना था कि कुंदन रोड, सोनिक बंथर में शासन द्वारा डेडीकेटेड फीडर घोषित किए जाने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा उसको मिक्सड फीडर के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसके कारण लगातार कटौती व ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ता है। जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि वे सख्ती से शेड्यूल बनाकर पालन करें तथा मेंटेनेंस के लिए अपराहन 1ः00 से 2ः00 तक समय निर्धारित कर लें ताकि अचानक कटौती होने की समस्या न होने पाए। इसके अतिरिक्त अकरमपुर/नेहरूबाग की सड़कों की मरम्मत तथा नालियों की सफाई का प्रकरण भी बैठक में विचारार्थ प्रस्तुत हुआ। अध्यक्ष महोदय ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व जिला पंचायत को शीघ्र-अतिशीघ्र राहत पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में उपायुक्त उद्योग श्रीमती सविता रंजन भारती ने एम0ओ0यू0 इकाईयों तथा औद्योगिक अस्थानों की अद्यतन स्थिति समिति के समक्ष प्रस्तुत की।
बैठक में श्री मोहन बंसल, श्री जी0एन0 मिश्रा, श्री पशवर्धन भरतिया, श्री कांति मोहन गुप्ता, श्री ए0के0 गर्ग, एल0डी0एम0, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड-प्रथम व द्वितीय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अग्निशमन अधिकारी, अधिशासी अभियंता यू0पी0एस0आई0डी0सी0, सहायक उपायुक्त उद्योग सुश्री रोचना श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन