कांग्रेस की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह भाजपा में शामिल

प्रतापगढ़।


प्रतापगढ़ से तीन बार कांग्रेस की सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह मंगलवार को अपने समर्थकों संग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।
मुख्यमंत्री योगी जनपद के गड़वारा बाजार में सदर सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पाल के समर्थन में जनसभा करने आए थे। योगी ने राजकुमारी को भाजपा की पट्टी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान मंच पर अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्या तथा प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता मौजूद रहे।
बता दें कि राजकुमारी रत्ना सिंह पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत राजा दिनेश सिंह की पुत्री हैं। राजा दिनेश सिंह प्रतापगढ़ से चार बार और उनकी पुत्री राजकुमारी रत्ना सिंह तीन बार सांसद रह चुकी हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन