कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को बनाया उ.प्र. का अध्यक्ष तो आराधना को विधानमंडल दल का नेता

लखनऊ।


कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। अब वह राज बब्बर के स्थान पर पार्टी की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अजय कुमार लल्लू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही चार उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 24 सचिव भी बनाए गए हैं। पार्टी ने आराधना मिश्रा उर्फ मोना को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता बनाया है।
बता दें कि अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तुमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। कांग्रेस में विधानमंडल दल के नेता भी थे। अजय कुमार कांग्रेस के पूर्वी यूपी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं। वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के करीबी भी माने जाते हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन