कार का पहिया फटा, तीन घायल
हाथरस-सासनी।
आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव बरसे के निकट दौडती कार का एक पहिया बस्ट हो गया। जिससे कार चालक बाल-बाल बच गया और सडक के किनारे खडी तीन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई, तथा एक बालक सहित दो लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार अलीगढ की ओर से हाथरस की ओर जा रही एक कार का पहिया गांव बरसे के निकट बस्ट हो गया। जिससे कार असंतुलित हो गई। कार के असंतुलित होते ही चालक ने साहस का परिचय देते हुए कार को सडक के किनारे करना शुरू कर दिया मगर तेज रफ्तार के कारण कार सडक के किनारे खडी तीन बाइकों को रौंदती हुई खाई में जा घुसी। जिससे तीनों बाइके क्षतिग्रस्त हो गई। और बाइकों के निकट खडी एक महिला तथा एक पुरूष और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। घायलों को उपचार के लिए प्राईवेट चिकित्सक के पास पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी।