कमलेश हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच न हुई तो सड़कों पर उतरेगी एनसीपी

लखनऊ।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि बीते सितम्बर तथा अक्टूबर माह के समाप्त होने के पूर्व राजधानी लखनऊ में ताबड़तोड़ हत्याओं का दौर थमा नहीं था कि दिन दहाडे खुर्शेद बाग में कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गयी जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञपति में श्री यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में भी कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है जनता की सुरक्षा करने में सरकार असफल है, उन्होंने लखनऊ के एस.एस.पी. को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है, एवं हत्या की सीबीआई जांच तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रूपये की आर्थिक सहयता दिये जाने की मांग उ0प्र0 सरकार से की है, अन्यथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी खराब कानून व्यवस्था को लेकर सड़को पर उतरने के लिए बाध्य होगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन